चीन का मिशन एक तरफ नेपाल को अपने पाले में लेकर उसकी ज़मीन से भारत को घेरना है. क्योंकि गलवान और लद्दाख के सबसे नज़दीक नेपाल ही है. वहीं दूसरी तरफ उसने पाकिस्तान को भी भारत के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश शुरु कर दी है. हालांकि पाकिस्तान तो पहले से ही भारत के खिलाफ है और दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. चीन के लिए पाकिस्तान इसलिए अहम है क्योंकि उसे मिलाकर चीन जंग के हालात में भारत को तीन तरफ से उलझा सकता है. देखें कैसे भारत के खिलाफ तीन फ्रंट वाली जंग की साजिश रच रहा चीन.
China’s actions during its defence minister’s visits to Nepal and Pakistan, including the signing of a defence agreement in Islamabad, were apparently made with an eye on India. Is China plotting a three-front war against India? Watch this video.