scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्वी लद्दाख से फिंगर-8 तक की ओर लौटने लगी चीनी सेना, Tapovan में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन!

पूर्वी लद्दाख से फिंगर-8 तक की ओर लौटने लगी चीनी सेना, Tapovan में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन!

भारत को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर बड़ी कूटनीतिक जीत मिलती हुई नजर आ रही है. पूर्वी लद्दाख से फिंगर 8 तक चीनी सेना लौटने लगी है. भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए वीडियो में फिंगर 8 तक चीनी सेना लौटते हुए दिख रही है. वहीं चीन के मुद्दे पर संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दोनों देश धीरे-धीरे सेनाॉओं की वापसी करेंगे. अप्रैल 2020 की स्थिति बहाल करने पर दोनों देशों के मध्य सहमति बन गई है. सीनियर कमांडर स्तर पर अभी तक 9 दौर की बैठक हो चुकी है. वहीं चमोली आपदा में फंसे लोगों की तलाश जारी है. नदी में पानी बढ़ने की वजह से ऑपरेशन रोका गया था. देखें खबरें फटाफट, इस वीडियो में.

The initial disengagement of Indian and Chinese troops is limited to the Pangong Lake and might take another two weeks before the two armies pull back to their original positions, officials said. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement