scorecardresearch
 
Advertisement

पानी में डूबा Chinese tank! देखें क्यों फौलादी नहीं फालतू China के हथियार

पानी में डूबा Chinese tank! देखें क्यों फौलादी नहीं फालतू China के हथियार

फौलादी नहीं फालतू हैं चीन के हथियार, ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चीन का एम्फिबियस टैंक का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो ने चीन के गुरूर को पानी में डुबो दिया. वीडियो सामने आने के बाद चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की पोल खुल गई है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इसमें सवार पीएलए के सैनिकों के साथ टैंक पानी में डूब जाता है. कहा जाता है कि पानी के रास्ते ही चीन ताइवान को निशाना बनाने की फिराक में है. ऐसे में इस वीडियो ने उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है. देखें वीडियो.

A People's Liberation Army (PLA) tank, theoretically designed to spearhead an invasion of Taiwan, sink like a rock in less than 30 seconds. The video has raised question on the quality of Chinese weapons. Watch the video.

Advertisement
Advertisement