भारत को घेरने के लिए चीन एलएसी पर एक एयरबेस बना रहा है. शिनजियांग प्रांत के शक्चे इलाके में एयरबेस बनाने का मकसद इस क्षेत्र में चीनी वायुसेना की ताकत को बढ़ाना है. लेकिन ड्रैगन की चाल पर भारत की पैनी नजर है. गलवान में भारतीय जवानों से करारी शिकस्त खाने के बाद चीन ने नई पैंतरेबाजी शुरु कर दी है. चीन अब पूर्वी लद्दाख के करीब झिंजियांग प्रांत के शाक्चे शहर में लड़ाकू विमानों का नया बेस बना रहा है. ये बेस भारत के काशगर और होगन के मौजूदा फाइटर एयरबेस को टारगेट कर बनाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक पिछले साल भारत के साथ हुए संघर्ष के बाद से चीन शक्चे एयरबेस को तेजी से लड़ाकू विमानों के ऑपरेशन के लिए अपग्रेड कर रहा है. चीन ने ये महसूस किया है कि कॉन्फ्लिक्ट जोन में भारतीय वायुसेना ज्यादा तेजी से मूव कर सकती हैं. इसलिए वह एयरबेस पर काम कर रहा है. देखिए ये वीडियो.
Amid the ongoing military standoff with China in eastern Ladakh, Indian agencies are closely monitoring the development of a Chinese air base in Shakche. Once developed, this military base could strengthen China's hand along the Line of Actual Control (LAC). Watch this report.