scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर जमी बर्फ से ठंडे पड़े चीनी सेना का जोश! देखें ग्लोबल टाइम्स में क्या छपा

LAC पर जमी बर्फ से ठंडे पड़े चीनी सेना का जोश! देखें ग्लोबल टाइम्स में क्या छपा

एलएसी पर गलाने वाली बर्फ और ठंड के आगे लाल सेना के हौसले पस्त हो गए. अब वहां के सरकारी मुख पत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चीनी सेना पैंगोंग से हट रही है. हालांकि अखबार का ये भी दावा है कि भारतीय सैनिक भी पैंगोंग से हट रहे हैं लेकिन भारतीय सेना ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. चीन ने रणनीतिक के लिहाज से अहम पैंगोंग झील के आसपास के इलाके से अपने सैनिकों को हटाना शुरू कर दिया है.

Chinese Army was defeated by the melting snow and cold at India China border. The official mouthpiece Global Times has revealed that the Chinese army is withdrawing from Pangong. The newspaper also claims that Indian soldiers are withdrawing too from Pangong, but the Indian Army refused to say anything about this.

Advertisement
Advertisement