पूरी दुनिया में ज्यादातर लोग नींद न आने या ज्यादा नींद आने की परेशानी से जूझ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है,जो अपने लोगों को कम काम और ज्यादा नींद लेने के लिए पैसा देता है. चीन के नागरिक रोजाना औसतन 4 घंटे ही काम करते हैं. एक और स्टडी के मुताबिक नींद लेने के मामले में भारत और अमेरिका के लोग भी चीन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. देखें रिपोर्ट.
People across the world are struggling with sleeping habit problems. According to a research, China is the only country in the world that gives money to their people for less work and more sleep. Chinese citizens work an average of 4 hours in a day. According to a case study, people of India and America are also giving a tough competition to China in terms of sleeping. Watch report.