scorecardresearch
 
Advertisement

राधे मां की जासूसी क्यों करवा रहा है चीन? देख‍िए साज‍िश का पर्दाफाश

राधे मां की जासूसी क्यों करवा रहा है चीन? देख‍िए साज‍िश का पर्दाफाश

मुंबई में आलीशान आश्रम में रहने वाली राधे मां के आगे बॉलीवुड के स्टार्स से लेकर समाज के धनकुबेरों का तांता लगा रहता है. लेकिन आस्था के इस आडंबर के पीछे का सच क्या है ये कोई नहीं जानता. उनके आश्रम में तेज़ आवाज में मां के जयकारे वाले गीत गूंजते रहते हैं. भक्त झूमते हैं तो राधे मां भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पातीं.ऐसे में ये सवाल उठता है कि राधे मां की जासूसी करके चीन को क्या फायदा मिल सकता है? क्या चीन को लगता है कि राधे मां के वीआईपी भक्तों की लिस्ट में वो नाम भी हो सकते हैं जिनकी जासूसी करके चीन को फायदा हो सकता है? वैसे राधे मां के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, दिग्गज बिज़नेस मैन रतन टाटा और गौतम अडानी जैसे कई वीआईपी लोगों पर चीन तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए नजर बनाए हुए है. देखें ये वीडियो.

Calling itself a pioneer in using big data for “hybrid warfare” and the “great rejuvenation of the Chinese nation,” a Shenzen-based technology company with links to the Chinese government, and the Chinese Communist Party, is monitoring over 10,000 Indian individuals and organisations in its global database of “foreign targets” . This list also includes self-styled god-woman Radhe Maa. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement