scorecardresearch
 
Advertisement

AAP-BJP पार्षदों के बीच क्यों हुई गालीगलौच और जूतम-पैजार?

AAP-BJP पार्षदों के बीच क्यों हुई गालीगलौच और जूतम-पैजार?

पूर्वी दिल्ली के नगर निगम ऑफिस में आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों ने आपस में जमकर मारपीट की. दोनों पक्षों के बीच जमकर जूते-चप्पल भी चले. दरअसल आप पार्षद फंड की हेराफेरी और केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं बीजेपी पार्षदों ने दिल्ली सरकार पर निगम कर्मचारियों को सैलरी ने देने का आरोप लगाया. इसी बीच दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई. देखें रिपोर्ट.

Clash between Aam Aadmi Party (AAP) and BJP councillors took place in the office of East Delhi Municipal Corporation. Shoes and sleepers were hurled between them. Actually AAP councillors were protesting against alleged misappropriation of funds. At the same time, BJP councillors accused Delhi government for not giving salary to employees. Watch report.

Advertisement
Advertisement