scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election को लेकर CM योगी ने कुबूल किया औवैसी का चैलेंज, देखें क्या कहा

UP Election को लेकर CM योगी ने कुबूल किया औवैसी का चैलेंज, देखें क्या कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा नेता बताते हुए उनकी चुनौती स्वीकार की है. ओवैसी ने कहा है कि वह किसी भी सूरत में योगी आदित्यनाथ को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. ओवैसी के इस बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी की ही सरकार बनेगी. देखें दस बड़ी खबरें.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has accepted the challenge of AIMIM chief Asaduddin Owaisi, describing him as a big leader. Owaisi has said that he will not allow Yogi Adityanath to become the Chief Minister in the assembly elections to be held in 2022 under any circumstances. Responding to Owaisi's statement, CM Yogi Adityanath said that the government of BJP will be formed in UP.

Advertisement
Advertisement