मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी के लिए नई जनसंख्या नीति (Population Control Policy) का ऐलान किया. लखनऊ (Lucknow) में एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने नई नीति के ऐलान के दौरान कहा कि बढ़ती आबादी विकास में बाधक होती है. सीएम योगी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए और कोशिश जरूरी है. सीएम योगी ने कहा कि इस मामले में जागरूकता की भूमिका काफी अहम है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नीति का संबंध हर नागरिक से है. बढ़ती जनसंख्या गरीबी का कारण है. उन्होंने कहा कि दो बच्चों के बीच भी गैप होना चाहिए. अगर दो बच्चों के बीच एक अच्छा अंतराल नहीं होगा तो उनके पोषण पर भी असर पड़ेगा. देखें वीडियो.
The Uttar Pradesh government Sunday released the new population policy for 2021-2030 on the occasion of World Population Day. Yogi Adityanath said that there should be a gap between two children to control the population in the state. During the unveiling, CM Yogi said that increasing population is a hindrance in development. More efforts are necessary for population control. Watch this video.