scorecardresearch
 
Advertisement

पहाड़ों में Snowfall का कहर, उत्तर भारत में कोहरे-ठंड की मार!

पहाड़ों में Snowfall का कहर, उत्तर भारत में कोहरे-ठंड की मार!

जनवरी में ठंड प्रचंड हो गई. जनवरी में इसका ऐसा कहर टूटा है कि क्या नदी क्या नाले और क्या झील सब जम गई है. पहाड़ों पर जमाने वाली ठंड ने जिंदगी को जहन्नुम बना दिया है. लद्दाख में तो पारा माइनस 20 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां दरिया जम गई. बर्फ की चादर बिछ गई. धूप खिलती तो है लेकिन बर्फ से टकराकर लौट जाती है. बर्फ का कुछ बिगाड़ नहीं पाती. हालांकि एलएसी पर तनाव कम होने के बाद इलाका सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. इस जमाने वाली ठंड में भी सैलानी पहंचने लगे हैं. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement