किसान 87वें दिन भी सड़क पर हैं और पीएम मोदी लगातार अन्नदाताओं को मनाने में लगे हुए हैं. उनके सुनहरे भविष्य की बात अलग-अलग मंचों पर उठा रहे हैं. बता रहे हैं कि नया कृषि कानून कितना क्रांतिकारी है. नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भी पीएम मोदी ने नए कृषि कानून के फायदे गिनाए. नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी गांव, गरीब, किसान का ही मुद्दा छाया रहा. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi made a fervent appeal to protesters to end their agitation against the new farm laws. PM Modi is constantly in the process of persuading the farmers. Even in the sixth meeting of the Governing Council of NITI Aayog, PM Modi enumerated the benefits of the new agricultural law. Watch Video.