पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना खेमा मजबूत करने के लिए आज सियासी लंच रखा. अमरिंदर ने आज अपने समर्थकों और विधायकों को लंच पर बुलाया है. पहले ये लंच कैप्टन अमरिंदर ने मोहाली में अपने फार्म हाउस पर रखा था लेकिन अब इस लंच पार्टी की जगह को बदल दिया गया. अब मोहाली के फार्म हाउस की बजाय चंडीगढ़ के सीएम हाउस में लंच पार्टी हो रही औऱ वहीं पर सारे नेता जुट रहे. इस वीडियो में समझें कैसे लंच के बहाने कैप्टन अमरिंदर सिद्धू को शिक्सत देने का प्लान बना रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has reached out to the leaders of the party with a luncheon meet today. In this video, understand how Amarinder Singh's lunch diplomacy will defeat Navjot Singh Sidhu. Watch the video for more information.