कोरोना वैक्सीनेशन के शुरुआत के बाद भी सियासत जारी है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कई नेता ने इस पर पहले ही सवाल उठा चुके हैं. अब कांग्रेस के एक अन्य नेता मनीष तिवारी ने इसकी क्षमताओं और इसके प्रभाव पर सवाल उठाया है. देश के वैज्ञानिक और डॉक्टर ने कई बार कह चुके हैं कि मेड इन इंडिया वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी कई बार अफवाहों पर ना जाने की सलाह दे चुके हैं. ऐसे में इस तरह की सियासत कहा तक सही है. देखें रिपोर्ट.
Politics continues even after the introduction of the corona vaccination drive. The Samajwadi Party and Congress leaders had already questioned it. Now another Congress leader Manish Tewari question on safety and efficacy of vaccines. Earlier, Scientists and doctors have already said that Made in India vaccine is completely safe. PM Narendra Modi to Health Minister Dr Harsh Vardhan are repeatedly saying not to go on rumors.