scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi के Vaccination पर क्यों विपक्ष कर रहा सियासत?

PM Modi के Vaccination पर क्यों विपक्ष कर रहा सियासत?

देश में आज से कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. इसी कड़ी में आज सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे. उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई. टीका लगाने के बाद पीएम ने सभी को आगे आकर टीकाकरण करवाने की अपील की. यहां तक को सब ठीक था लेकिन इसके बाद विपक्ष ने पीएम मोदी के इस टीकाकरण को चुनाव से जोड़ दिया. चूंकी देश में 5 राज्यों में चुनाव होने हैं तो लाजमी है कि विपक्ष ने पीएम के टीकाकरण के दौरान उनके असमिया गमछे और पीएम को टीकालगाने वाली दोनों नर्सों के केरण और पुडुचेरी से होने की खबर को पकड़ लिया. विपक्ष का आरोप है कि पीएम ने सबकुछ इन राज्यों में चुनाव को देखते हुए पहले से तय किया था. सवाल ये भी कि क्या वाकई में असमिया गमछा, नर्सों का केरल और पुडुचेरी का होना, महज एक संयोग था या एक सियासी प्रयोग? देखें देश की बात.

Advertisement
Advertisement