कृषि कानून के विरोध में सोमवार को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. राजपथ में इंडिया गेट के पास यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया. दिल्ली में पंजाब यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर में आग लगाई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि कांग्रेस इस तरह अराजकता फैला रही है, ट्रैक्टर कांग्रेस के कार्यकर्ता जला रहे हैं और बदनामी किसानों की हो रही है. देखिए ये वीडियो.
In a violent turn to an ongoing stir against the contentious farm legislations, a tractor was set on fire at India Gate in Delhi on Monday morning. Police sources told that the tractor was set ablaze by a group of Punjab Youth Congress workers on Monday morning at the Rajpath during a protest against the farm laws, agitations against which are being held across the country. Watch this video.