मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि कांग्रेस डराकर समर्थन लेती है. मैंने सरकार का बुरे वक्त में साथ दिया लेकिन बदले में मेरे पीछे सीबीआई लगा दी गई. डीएमके के साथ भी सरकार ने यही किया था. समर्थन के बदले कनिमोड़ी को जेल भेज दिया गया. मुलायम सिंह ने ये भी कहा कि समर्थन सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए है.