कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने में लगी हुई है. दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार को लेकर कांग्रेस दिल्ली के सड़कों पर प्रदर्शन तेज कर दी है. जंतर-मंतर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे हुए हैं. दिल्ली कैंट में हुए घटना को लेकर सिसायत गर्म है. कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया बोले- बच्चे के साथ हुई दरिंदगी को लेकर उन्हें दुख है. राजेश ने गृहमंत्री और बीजेपी के एमपी पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेता बोले- बच्ची के खिलाफ हुए दुष्कर्म का मामला राहुल गांधी ने बिल्कुल सही उठाया. देखें वीडियो.
Congress stages protest at Jantar-Mantar over rising atrocities against Dalits communities. Congress leader and former MLA Rajesh Lilothia said a nine-year-old Dalit girl is very much disgraceful. Union Home Minister and MP from the area are silent over the rape case. Congress claims atrocities against Dalits rise in Bharatiya Janata Party government. Watch the video to know more.