टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 6' फेम और बॉलवुड अभिनेता सलमान खान की नई फिल्म 'मेंटल' की लीड हीरोइन सना खान पुलिस से भागती फिर रही हैं. दरअसल, सना पर अपने चचेरे भाई नावेद खान की शादी के लिए एक 15 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण करने की कोशिश का आरोप लगा है.