scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार नए मामले, 478 मौतें, रिकवरी रेट 97.45 फीसदी पहुंचा

Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार नए मामले, 478 मौतें, रिकवरी रेट 97.45 फीसदी पहुंचा

देशभर में कोरोना वायरस महामारी से हालात चिंतजनक बनी हुई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 667 मामले सामने आए हैं. तो वायरस की वजह से 478 लोगों की जान चली गई है. रिकवरी रेट 97.45 फीसदी पहुंच गया है. तो 24 घंटे में 35,743 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. अब तक देशभर में 53 करोड़ 61 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 3,87,673 पहुंच गई है. अब तक कुल 3,13,38,088 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. केरल, पश्चिम बंगाल कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से हैं. देखें वीडियो.

According to data shared by the Union Health Ministry, India logs 38,667 new cases of Coronavirus in the last 24 hours, and 478 scummed to the virus. Total active cases reach 3,87,673. Total 3,13,38,088 people recovered from virus. The recovery rate stands at 97.45 percent. 53 Crore 61 Lakhs people have been vaccinated. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement