scorecardresearch
 
Advertisement

Corona अलर्ट: Delhi में कहर जारी, Maharashtra में अब 'सुनामी' की आशंका!

Corona अलर्ट: Delhi में कहर जारी, Maharashtra में अब 'सुनामी' की आशंका!

दिल्ली के बाद कोरोना का भयावह रूप महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. रविवार को कोरोना के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ये कोरोना की लहर नहीं सुनामी है. यह एक गंभीर चिंता का विषय है.सीएम ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, लेकिन जो लोग 8 महीने से इस काम में लगे हैं, उन पर भी दबाव कम करना चाहिए. वैक्सीन अभी हमारे हाथ में नहीं है. महाराष्ट्र में 12 करोड़ लोग हैं. इसकी दो डोज चाहिए यानी 24 करोड़ डोज. इसे लोगों तक पहुंचाने में कितना वक्त लगेगा, ये स्पष्ट नहीं है. फिलहाल इसका समाधान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना है. सीएम ने कहा कि अभी बहुत से लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. देखें वीडियो.

The coronavirus pandemic has been brought under control in Maharashtra thanks to the restraint and discipline shown by citizens, Chief Minister Uddhav Thackeray said on Sunday, but warned people not to ignore safety measures as it can trigger a second or third wave "like a tsunami". Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement