scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के बढ़ रहे केस, सरकार प्रशासन परेशान, जनता लापरवाह

Corona के बढ़ रहे केस, सरकार प्रशासन परेशान, जनता लापरवाह

जिस रफ्तार से कोरोना वायरस लोगों को अपना शिकार बना रहा है, लगता है कि पीछे के सारे आंकड़े धरे के धरे रह जाएंगे. जैसे जैसे से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वैसे वैसे प्रशासन और सरकारों के माथे पर पसीना बढ़ता जा रहा है. लेकिन लोगों में लापरवाही कम होती नहीं दिख रही. महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दिल्ली में भी सरकार सतर्क हो गई है. देखें कोरोना के कोहराम पर ये खास पेशकश.

The way corona is spreading it seems like all the previous records will be broken this time. As the corona cases are increasing, the government and the administration are getting worried but the public is still careless. The public is not following corona guidelines. Watch this report.

Advertisement
Advertisement