पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 35 हजार 871 केस आए हैं. 172 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में कोरोना से गई है. पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. महाराष्ट्र में इस वक्त सबसे ज्यादा बुरे हाल हैं. भारत में यूके, साउथ अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना स्ट्रेन वाले केस की संख्या 400 तक पहुंच चुकी है. कल पीएम कोरोना के बढ़ते खतरों को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं. लेकिन लगता नहीं कि कोरोना के खतरे को लेकर कोई थोड़ा सा भी गंभीर है. जहां जहां चुनाव हैं वहां धड़ल्ले से मेगा रैलियां चल रही हैं. इन रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाई जा रही हैं. रैलियों में आने वाले ना मास्क लगा रहे हैं और ना ही उनमें कोरोना का कोई डर ही नजर आ रहा है. ऐसे में सवाल है कि क्या कोरोना पर नेताओं ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है और क्या जनता इस बात का इंतजार कर रही है कि सरकार कोई सख्त कदम उठाए? आज इसी मसले पर होगा हमारा तेज मुकाबला.