scorecardresearch
 
Advertisement

ना मास्क से मतलब, ना 2 गज की दूरी...देखें Corona के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की लापरवाही

ना मास्क से मतलब, ना 2 गज की दूरी...देखें Corona के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की लापरवाही

देश में कोरोना की रफ्तार भी बढ़ रही है और लोगों की लापरवाही भी. कोरोना तेजी से फैल रहा है. लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना को तेजी से फैलने का मौका मिल गया है. लगातार बढ़ते कोरोना की वजह से देश के कई राज्यों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले 24 घंटों में 35 हजार 871 नए कोरोना केस आए. इस दौरान 188 लोगों की जान भी गंवानी पड़ी है. हालांकि 17,741 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. आंकड़े बता रहे हैं कि इससे पहले 12 दिसंबर 2020 को 30,254 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. देखें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की लापरवाही पर ये रिपोर्ट.

Coronavirus is spreading rapidly the country. PM Modi has a meeting with the CMs of several states regarding the growing COVID-19 cases. Despite increasing corona cases, many people in the country are flouting covid guidelines. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement