scorecardresearch
 
Advertisement

Corona crisis in Delhi: AAP विधायक ने पूछा- कहां हैं केंद्र के एयरलिफ्ट वाले डॉक्टर?

Corona crisis in Delhi: AAP विधायक ने पूछा- कहां हैं केंद्र के एयरलिफ्ट वाले डॉक्टर?

सर्दियों के आते ही एक बार फिर से कोरोना ने खौफनाक रूप धारण करना शुरु कर दिया है. देश में कोरोना के मामले तो बढ़ ही रहे हैं लेकिन दिल्ली को कोरोना वायरस ने सबसे पहले निशाने पर लेना शुरु कर दिया है. हर रोज दिल्ली में 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. रोज करीब 100 मरीजों की होती मौत से दिल्ली सिसक रही है. कोराना का कहर ऐसा है कि अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं. कहीं मौत से जूझते मरीज को बेड नसीब नहीं हो रहा है कही बिना इलाज के ही दम निकल रहा है. पिछले 6 दिन के आंकड़ों पर जरा नजर डालिए तो पता चलेगा कि कोरोना के प्रहार से कराहती दिल्ली का हाल क्या है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच AAP विधायक सौरभ भरद्वाज ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना. देखें क्या कहा.

India may have seen its peak in terms of Covid-19 cases in September, with the graph resolutely pointing downwards since then, but its capital city has not been able to rest easy. That is because Delhi, after already dealing with two spikes in new cases in June and September, has in November seen its worst figures yet. Amid the rising cases in Delhi, AAP MLA launched a scathing attack on Central government. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement