कोरोना ने लोगों का रहन-सहन बदल दिया, कोरोना ने लोगों के मिलने जुलने का अंदाज भी बदल दिया और अब यही कोरोना हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली में हुए बदलाव की बड़ी वजह बनने जा रहा है. कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की शिक्षा प्रणाली में बदलाव का ऐलान किया है. इस ऐलान के तहत अब प्लान 50-50 लागू किया जाएगा. CBSE ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए नई स्कीम की घोषणा की है. 10वीं और 12वीं के बोर्ड के लिए इस शैक्षणिक वर्ष को दो भागों में बांटा गया है. प्रथम सत्र का एग्जाम नवंबर-दिसंबर महीने में होगा, जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा मार्च-अप्रैल में करवाई जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
CBSE released a notification on Monday announcing a new scheme for 2021-22 wherein the academic year will be divided into two halves with approximately 50 percent syllabus in each term. The first term exam will be held in November. The decision was taken to increase probability of having a board-conducted exam for Classes 10 and 12 at the end of the academic session. Watch the video for more information.