scorecardresearch
 
Advertisement

हौसले से हारा Corona, देखें मुंबई की धारावी ने कैसे दी संक्रमण को मात

हौसले से हारा Corona, देखें मुंबई की धारावी ने कैसे दी संक्रमण को मात

हौसलों के आगे बड़ी-बड़ी मुसीबतें हार मान लेती हैं. इस हौसले की सबसे बड़ी मिसाल मुंबई की धारावी से देखने को मिली. एक समय धारावी कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका था. रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे थे. लेकिन अब धारावी में कोरोना के आंकड़ें बेहद कम हो गए हैं. पिछले 3-4 दिनों से यहां एक भी कोरोना के केस नहीं सामने आए हैं. धारावी के इस हौसले की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी तारीफ की है. देखें रिपोर्ट.

Determination can defeat any trouble in this world. The biggest example of this seen in Dharavi in Mumbai. Once, Dharavi was a hot spot of Corona. But now Corona figures in Dharavi declining. No corona cases is reported here in 3-4 days. The World Health Organization also praised Dharavi for this. Watch report.

Advertisement
Advertisement