scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना फटाफट: सीआरपीएफ के 144 जवान कोरोना की चपेट में, मुख्यालय सील

कोरोना फटाफट: सीआरपीएफ के 144 जवान कोरोना की चपेट में, मुख्यालय सील

सीआरपीएफ पर कोरोना संक्रमण का कहर टूट पडा है. सीआरपीएफ के 144 जवान वायरस की चपेट में आ चुके हैं. ज‍िसके बाद दिल्ली स्थित मुख्यालय सील कर द‍िया गया है. मरकज की जांच करने वाले दिल्ली पुलिस के 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राजधानी में अब तक कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और 64 मौत दर्ज की गई हैं. कोटा से दिल्ली के कश्मीरी ISBT पर छात्रों का जत्था पहुंचा. ISBT पर ही सबका मेडिकल चेकअप कराने के बाद डीटीसी बसों से ही छात्रों को उनके घर पहुंचाया गया. दिल्ली के कापसहेड़ा में एक बिल्डिंग में कोरोना के 17 मामले सामने आए है. इससे पहले यहीं 41 पॉजिटिव केस म‍िले थे. कोरोना से जुडी सभी अहम खबरों के ल‍िए देखते रहें.

Advertisement
Advertisement