कोरोना से लंदन में खौफ का माहौल है. दरअसल लंदन में कोरोना का नया वायरस मिला है. इस वायरस ने लोगों को संक्रमित करना भी शुरू कर दिया है. ब्रिटेन में अभी पिछले हफ्ते ही वैक्सीनेशन की प्रकिया शुरू हुई थी. ऐसे में वैज्ञानिकों के मन में यह शंका है कि फाइजर की यह वैक्सीन क्या नए वायरस के खिलाफ कारगर साबित होगी. अधिक जानकारी के लिए देखें यह रिपोर्ट.
A new type of coronavirus found in London. This virus is started infecting the people. Earlier, vaccination process started in Britain. Now scientist fear whether the current Pfizer vaccine will be effective against this new virus? Watch video.