scorecardresearch
 
Advertisement

Corona का होगा खात्मा, देखें क्या है राजधानी दिल्ली का 'वैक्सीन प्लान'

Corona का होगा खात्मा, देखें क्या है राजधानी दिल्ली का 'वैक्सीन प्लान'

कोरोना से पूरी दुनिया परेशान है. भारत में अब वायरस से पीड़ित होने वाले लोगों के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है. वैक्सीन को लेकर भी कई अच्छी खबरें सामने आई हैं. दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक ने वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है. दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. खबरों के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीकाकरण की ट्रेनिंग दी जा रही है. देखें रिपोर्ट.

Corona wreaking havoc across the world. Meanwhile, good news is also coming regarding corona vaccine. Serum Institute and Bharat Biotech asked approval for emergency use of the vaccine from the Indian government. Training process of health workers for vaccination also started in Delhi. Watch report.

Advertisement
Advertisement