scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का रुख चीन के प्रति कठोर, घबराया चीन

Corona: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का रुख चीन के प्रति कठोर, घबराया चीन

अमेरिका कोरोना मामले पर अब चीन के प्रति कड़ा रुख अपना रहा है. यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले ही चीन के खिलाफ मोर्चा चोल दिया था और कुछ कठोर फैसले लिए थे. जो बाइडेन ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद से चीन के प्रति नाराजगी जाहिर की है. कोरोना को लेकर चीन और अमेरिका के बीच कड़वाहट बढ़ गयी है. देखें ये रिपोर्ट.

America is now taking a tough stance towards China on the Corona issue. Former US President Donald Trump opened the front against China and took several drastic decisions. Joe Biden has also carried on with the same. After the corona pandemic bitterness has been increased between America and China.

Advertisement
Advertisement