टीकाकरण महाअभियान में भारत अमेरिका और यूके सरीखे देशों से भी आगे है. पहले 6 दिनों में भारत में लगभग 10 लाख लोगों को टीका लगा दिया गया है. जहां ब्रिटेन को इस आंकड़ेें तक पहुंचने में 18 दिन लगे थे. वहीं अमेरिका को यह करने में तकरीबन 10 दिन लग गए थे. ऐसे में आंकड़ें ही बताते हैं कि भारत ने टीकाकरण अभियान में अन्य देशों के मुकाबले बाजी मार ली है. हालांकि ब्रिटेन और अमेरिका में टीकाकरण प्रकिया काफी पहले शुरू होने की वजह से वहां भारत से ज्यादा नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है. देखें रिपोर्ट.
India is ahead of countries like the US and UK in a vaccination campaign. About 10 lakh people are vaccinated in the first 6 days in India. Britain took 18 days to reach at this figure. At the same time, America took about 10 days for it. However, due to the vaccination process started earlier in Britain and the United States, therefore more citizens were vaccinated than India. Watch report.