वैक्सीन के संकट को दूर करने के लिए भारत अब देश के अंदर ट्रायल करने की बाध्यता को खत्म कर चुका है और इसीलिए बीते 2 महीनों में कोवीशील्ड और कोवैक्सीन के अलावा रूस की स्पूतनिक वी और अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन को भारत में मंजूरी मिल पाई है. स्पूतनिक वैक्सीन कम तादाद में ही सही, लेकिन जून से भारत में उपलब्ध है, और अब मॉडर्ना वैक्सीन की उपलब्धता अगले 2-3 दिन में हो सकती है. देखें ये रिपोर्ट.
To overcome the vaccine crisis, India has now removed the obligation to conduct trials within the country and that is why in the last 2 months, apart from Covishield and Covaccine, Russia's Sputnik V and America's Moderna Vaccine have been approved in India. The Sputnik vaccine is available in India in small numbers from June, and now the availability of the modern vaccine may be in the next 2-3 days. Watch this report.