scorecardresearch
 
Advertisement

Corona vaccine को लेकर दुनिया को क्यों है भारत से आस?

Corona vaccine को लेकर दुनिया को क्यों है भारत से आस?

भारत में जनवरी के शुरुआती हफ्तों में कोरोना वैक्सीन लॉन्च होने की संभावनाएं हैं. देश में इस समय तीन वैक्सीन लॉन्च होने को तैयार हैं. ऐसे में पूरी दुनिया की नजरें भारत पर टिकी हुई हैं. पहले चरण में देश में तकरीबन 51 लाख लोगों के वैक्सीनेशन की तैयारी है. कई राज्यों में वैक्सीन देने की तैयारियां जोरों पर हैं. इससे पहले भारत ने कई देशों के प्रतिनिधियों को वैक्सीन के ट्रायल को देखने के लिए आमंत्रित किया था. इस दौरान विदेशी प्रतिनिधियों नें भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने की प्रकिया की तारीफ भी की थी. देखें रिपोर्ट.

Corona vaccine is expected to be launched in India in early January. Three vaccines in India are ready to launch. In such scenario, whole world looking towards India. According to a report, vaccination process of 51 lakhs people to be done in the first phase. Earlier, India invited representatives of several countries to witness the vaccine trial. Representatives praised India's efforts of making vaccine. Watch report.

Advertisement
Advertisement