भारत में कोरोना वायरस के केसेज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अमेरिका ने 12 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन लांच होने की उम्मीद है. भारत में भी कोरोना वैक्सीन टीके का ट्रायल आखिरी दौर में है. इस वैक्सीन को भारत बायोटेक आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोलॉजी मिलकर बना रही है. इस वैक्सीन का नाम को-वैक्सीन रखा गया है. इसके अलावा कई और वैक्सीन पर काम चल रहा है. इन सभी वैक्सीन का अगले साल की पहली तिमाही तक आने की संभावना है. देखिए देशवासियों को कब मिलेगी देसी वैक्सीन.
Cases of corona virus are surging in India.The US announces to launch of corona vaccine on December 12. Even trial of corona vaccine in India is also on final stage.This vaccine is being made by Bharat Biotech, ICMR and National Institute of Biology. This vaccine has been named as co-vaccine. Work on many other vaccines still on. All these vaccines are expected to come by the first quarter of next year. Watch report.