scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Virus को खत्म होने में अभी लगेंगे सात और साल - रिपोर्ट

Corona Virus को खत्म होने में अभी लगेंगे सात और साल - रिपोर्ट

कोरोना के खात्मे के लिए कोशिशें भरपूर की जा रही हैं, पर कोरोना को लेकर की गई एक नई स्टडी की रिपोर्ट बहुत डराने वाली है. इसमें कहा गया है कि कोरोना अगले सात साल तक नहीं जाने वाला. दुनिया की एक बड़ी आबादी को टीका लगाया जा चुका है. माना जा रहा था कि ये टीके जल्दी ही कोरोना को टाटा कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला. कोरोना मुक्त संसार का सपना पूरा होने में अभी वक्त लगेगा. ये वक्त सात साल का हो सकता है. देखें ये रिपोर्ट.

Efforts are being made to eradicate Corona, but the report of a new study on Corona is saying that Corona will not go for the next seven years. It was believed that these vaccines would soon end corona, but it would not happen. It will take time for Corona free world and it will be seven years. 

Advertisement
Advertisement