कोरोना से दुनिया की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. जब लगता है कि कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा, उसी समय इसका दूसरा नया रूप सामने आ जाता है. पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन में वायरस का जो नया रूप सामने आया हैं, उससे तो यही लगता है 2021 में भी कोरोना का कहर जारी रहेगा. आने वाला साला मेडिकल साइंंंस के लिए पहले से भी ज्यादा चुनौतियां लेकर आने वाला है. देखें यह रिपोर्ट
Coronavirus trouble is not ending soon. When it seems that corona is declining day by day, at the same time it appears in another form. In the last few days the new nature of the corona was found in Britain. It indicates that Corona will continue to wreak havoc in 2021 too. The upcoming year is going to bring more challenges for medical science than before? Watch report.