देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होती जा रही है, वैसे- वैसे कोरोना के फिर से नए मामले सामने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना की वापसी डराने लगी है. कड़ी पाबंदियों से लेकर लॉकडाउन जैसे तमाम उपायों के बावजूद हालात काबू में आते नहीं दिख रहे. इसके अलावा महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों में कोरोना के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. उम्मीद की जा रही थी कि इस साल के अंत तक वायरस का असर खत्म हो जाएगा. वैक्सीनेशन का सेकंड फेज भी शुरु हो गया है. लेकिन लोगों की लापरवाही ने कोरोना की फिर से वापसी हो गई है. देखें रिपोर्ट.
Corona cases started surging again. Despite all the measures, from strict restrictions to lockdown, the situation does not appear to be under control. States like Maharashtra, Kerala, Delhi and Punjab are under the threat of corona again. It was expected that by the end of this year, the effect of the virus would be over, but people's negligence has made Corona return again. Watch report.