कोरोना का कहर दिल्ली में अब भी जारी है. रिसर्च के अनुसार प्रदूषण की वजह कोरोना और भी खतरनाक हो सकता है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुए इस रिसर्च में विश्व के कई शहरों के प्रदूषण स्तर का रिसर्च कर यह परिणाम निकाला गया है. ऐसे में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि प्रदूषण से दिल्ली में कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं. दिल्ली में सोमवार को कोरोना से 108 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके अलावा 3000 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. देखें रिपोर्ट.
The havoc of corona continues in Delhi. According to a research, corona can become more dangerous due to pollution. This research conducted by Harvard University. In this research many cities of the world examined. According to this research, corona cases may increase in Delhi due to heavy pollution. On Monday, 108 people lost their lives from corona. More than 3000 people were corona positive in last 24 hour. Watch report.