एक तरफ दुनिया जहां अभी कोरोना महामारी से परेशान है वहीं भारत में कोरोना के मामले कम आने से ये समझना की कोरोना का खतरा टल गया है, ये बड़ी भूल होगी. क्योंकि भारत में भले कोरोना के मामले कम आ रहे हैं लेकिन देश में कोरोना के नया स्ट्रेन तेजी से पांव पसार रहा है. भारत में कोरोना वायरस के लिए हर्ड इम्युनिटी का होना एक मिथ है. क्योंकि कम से कम कम 80 प्रतिशत लोगों को पूरी आबादी की रक्षा के लिए एंटीबॉडीज की जरूरत है. देखें वीडियो.
Not only Maharashtra, but four other states in the country are also witnessing a rise in daily coronavirus cases. Over the past week, Kerala, Maharashtra, Punjab, Chhattisgarh and Madhya Pradesh have witnessed an upsurge in daily coronavirus cases, triggering worries. Watch Video.