देश के 6 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़े हैं. इनमें भी महाराष्ट्र और केरल सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. 75 फीसदी से ज्यादा केस इन्हीं दोनों राज्यों के हैं. खास बात ये है कि कोरोना केस में बढ़ोतरी अचानक आई है. पिछले 1 हफ्ते में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. देखें वीडियो.
COVID-19 cases surge in six states. Maharashtra, Kerala, Tamil Nadu, Madhya Pradesh, and Karnataka are once again witnessing in rising of cases. 86 Percent of total cases belong to these states. Maharashtra and Kerala are most affected. 75.87 percent cases of in the country are in Maharashtra and Kerala. Watch the video to know more.