कोरोना वायरस अपने प्रकृति में लगातार बदलाव कर रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही वायरस के तीन नए स्ट्रेन सामने आए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कोरोना में 14000 से ज्यादा बार बदलाव हो चुका है. यह सभी बदलाव उतने खतरनाक नहीं थे, जितना जानलेवा ब्रिटेन में पाया गया स्ट्रेन है. जानकारों का कहना है कि सावधानी से कोरोना 2.0 से बचाव किया जा सकता है. देखें रिपोर्ट.
Coronavirus is constantly changing its nature. Few days ago, three new strains of the virus were found. According to a report, corona changed its nature more than 14000 times till now. These changes were not as dangerous as the strains found in the UK. Experts say that corona 2.0 can be avoided by the precautions. Watch report.