scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi-Maharashtra में Coronavirus मचा रहा कहर, कब थमेगी Covdi-19 की रफ्तार?

Delhi-Maharashtra में Coronavirus मचा रहा कहर, कब थमेगी Covdi-19 की रफ्तार?

देश में कोरोना की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है. अब कहा जा रहा है कि मई के महीने में कोरोना पीक पर होगा. पिछले साल भी जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती गई कोरोना कहर मचाता गया. इस साल भी मार्च का महीना चल रहा है और गर्मी भी बढ़ रही है. ठीक पिछले साल की तरह ही कोरोना भी पांव पसारता जा रहा है. विशेषज्ञों ने दावा किया है कि मई के महीने में कोरोना पीक पर होगा. मार्च का महीना चल रहा है और पिछले साल इसी मार्च के महीने में कोरोना ने रफ्तार पकड़ी थी, जिसके बाद पूरे देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा था. एक साल बाद यानि साल 2021 के मार्च महीने में भी कोरोना फिर पंजा फैलाने लगा है. डराने लगा है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है लेकिन दिल्ली भी पीछे नहीं है. दिल्ली में कोरोना के मामले कम आ रहे हैं लेकिन रफ्तार बढ़ रही है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement