गलवान में चीन की हिमाकत का जवाब हमारे जांबाज जवानों ने बखूबी दिया. वो पाकिस्तान जो आए दिन सीमा पर नापाक हरकत करता रहता है, उसे भी रह-रह कर सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है हमारी हिंदुस्तानी फौज. यही फौज अब आने वाले उम्मीदों के साल 2021 में और ज्यादा मजबूत और ताकतवर होने वाली है. सेना के बेडे में एक से बड़कर एक महाबली हथियार जुड़ने वाले हैं तो दुश्मन खेमें में खलबली मचना लाजमी है. अंतरिक्ष में भारत हर रोज नई ऊंचाईयां तलाश रहा है. हमारे देश के वैज्ञानिक हर रोज नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं. आने वाला साल 2021 भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए कैसा रहने वाला है. देखें खास कार्यक्रम, उम्मीदों का साल, 2021.