जाते-जाते फिर लौट आया है कोरोना वायरस. महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. स्थिति को देखते हुए दूसरे राज्य भी अलर्ट हो गए हैं. सवाल उठता है कि आखिर अपनी पहली बरसी पर क्यों जाग उठा कोरोना? महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में बढते मामलों को देखते हुए कोविड नियमों के पालन को लेकर सख्ती बढ़ती जा रही है. ऐसा लग रहा था कि अब कोरोना से निजात मिलने वाला है. भारत में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में दिख रहा था. मामले कम होते जा रहे थे. देशवासी राहत की सांस ले रहे थे कि एक साल तक कहर मचाने के बाद आखिरकार इस अदृश्य राक्षस से छुटाकारा मिलने वाला है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. क्या अपनी बरसी पर फिर से जाग उठा है कोरोना? देखें वीडियो.