देश में मिशन कोरोना वैक्सीन की शुरूआत होने वाली है. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि पहले फेज में 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और 2 करोड़ फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं मुफ्त कोविड वैक्सीन की डोज मिलेगी. दिल्ली में तीन जगहों पर ड्राई रन की शुरुआत हो गई है, वहीं देश के अन्य हिस्सों में भी वैक्सिनेशन की शुरुआत होगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 1,000 कोरोना वैक्सीन सेंटर बनेंगे, हर दिन 1 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. देखें 500 खबरें.