लड़ना हमें कोरोना से है. लेकिन लड़ाई वैक्सीन को लेकर हो रही है. बात हर एक जिंदगी को बचाने की होनी चाहिए, लेकिन बात ऑक्सीजन की कमी से घुटते दम की हो रही है. हाल ये है कि रोज रोज सरकारों को कोर्ट से खरी खोटी सुननी पड़ रही है. कोरोना ने हमारे सिस्टम, हमारी सरकारों की पोल खोल दी है. दिल्ली और केंद्र सरकार वैक्सीन की कमी के सवाल पर आमने-सामने हैं. इन सियासी आरोपों में कैसे खत्म होगा कोरोना का प्रकोप? देखें वीडियो.
The country is battling with the coronavirus second wave. Besides this, there is another fight that the country is tackling which is the shortage of covid-19 vaccine. The coronavirus has exposed the medical system and the government too. Delhi and Central Government are having their battle on the shortage of vaccine. How will Corona's outbreak end amid these political allegations? Watch the video to know.