scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: हालात खतरनाक, Delhi में फिर Lockdown? देखें तेज मुकाबला

Coronavirus: हालात खतरनाक, Delhi में फिर Lockdown? देखें तेज मुकाबला

कोरोना के कारण दिल्ली का हाल बेहाल है. आलम ये है कि आज दुनिया के किसी भी शहर से ज्यादा कोरोना के मामले दिल्ली में हैं. यहां एक दिन में कोरोना के मामले औसतन आठ हजार तक पहुंच जा रहे हैं. ब्राजील का साओ पाउलो और अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर भी दिल्ली से काफी पीछे छूट गए हैं, जहां कभी कोरोना से त्राहिमाम हो रहा था. आखिर ऐसा क्या हुआ कि जिस दिल्ली में रोज आने वाले कोरोना केस जून से लेकर अगस्त तक काफी कम हो गए थे वो अचानक इतनी तेज रफ्तार से क्यों बढ़ रहे हैं? बहरहाल अब दिल्ली के बदतर होते हालात पर दिल्ली सरकार एक्शन में आई है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली सरकार मिनी लॉकडाउन लगाने की तैयारी में है. अब ऐसे में सवाल ये है कि जब दिल्ली में तीसरी लहर जोर पकड़ रही थी, तब ऐसे कदम क्यों नहीं उठाए गए? देखिए तेज मुकाबला, मिशा बाजवा चौधरी के साथ.

Advertisement
Advertisement