देश भर में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं. दिल्ली वालों ने कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा कहर झेला. लेकिन अब दिल्ली में भी मामले घट रहे हैं. बीते 24 घंटे में 1100 नए केस सामने आए हैं. रिकवरी रेट में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार से दिल्ली नए अनल़ॉक के दौर में कदम रखेगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसी राज्य सरकारों भी तीसरी लहर की आहट को देखते हुए सावधानी के साथ छूट देने का प्लान तैयार कर रही है. देखें वीडियो.
Corona cases are decreasing rapidly across the country. Delhi is one of the most affected states by the covid. But now cases are also decreasing in the national capital. In the last 24 hours, 1100 new cases were reported. Apart from this, states like Madhya Pradesh, Rajasthan are also preparing a plan to give relaxation in lockdown with caution in view of the third wave. Watch video.