देश में धीरे-धीरे दबे पांव कोरोना बढ़ने लगा है. इसे तीसरी लहर की आहट कह सकते हैं. क्योंकि देश के कई राज्यों में शहरों में डेल्टा प्लस वैरिएंट अब हावी होने लगा है. महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं. लोगों की जानें जाने लगी हैं. महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. डेल्टा प्लस वेरिएंट से मुंबई में पहली मौत दर्ज की गई है. मुंबई में डेल्टा प्लस से मरने वाली महिला 63 साल की थी और वैक्सीन की दोनों डोज भी ले चुकी थी. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि उसकी ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी. देखें वीडियो.
Coronavirus Delta plus variant scare in Maharashtra. First delta plus variant death was reported in Mumbai. A 63-year-old woman succumbed on 27 July. BMC received her genome sequencing report recently which showed that she had the Delta Plus variant. Delta Plus variant has been declared as a variant of concern by the central government. Total of six cases have been reported in the state so far. Watch the video to know more.